बारादेवी से नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण कार्यों का भी होगा शुभारंभ

कानपुर । मेट्रो रेल परियोजना के लगभग 23 किमी. लंबे पहले कॉरिडोर (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत बारादेवी से नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण कार्य की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार, 8 अगस्त को इस सेक्शन पर निर्माण कार्यों का आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा चुन्नीगंज से नयागंज भूमिगत सेक्शन पर टनलिंग के कार्य को नई गति देते हुए ‘तात्या‘ टनल बोरिंग मशीन से भी अप लाइन पर टनलिंग कार्य की शुरूआत की जाएगी।
ट्रांसपोर्ट नगर के बाद बारादेवी से नौबस्ता तक बनने वाले एलिवेटेड सेक्शन की लंबाई लगभग 5.42 किमी है। इस सेक्शन के अंतर्गत कुल 5 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनके नाम निम्न हैंः
बारादेवी
किदवई नगर
वसंत विहार
बौद्ध नगर
नौबस्ता
पहले कॉरिडोर का यह दूसरा एलिवेटेड सेक्शन होगा। आईआईटी से मोतीझील के बीच लगभग 9 किमी. लंबा प्राथमिक सेक्शन भी पूरी तरह से एलिवेटेड है जिसपर वर्तमान में मेट्रो सेवाओं का परिचालन हो रहा है।
चुन्नीगंज और नयागंज के बीच निर्मित हो रहे 4 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन में नाना टनल बोरिंग मशीन ने हाल ही में 84 मीटर की टनलिंग प्रक्रिया पूरी कर अपना इनिशियल ड्राइव पूरा किया था। अब बड़ा चौराहा में स्थित 21 मीटर लंबे, 24 मीटर चौड़े और 17.5 मीटर गहरे शाफ़्ट से दूसरी टनल बोरिंग मशीन ‘तात्या‘ भी लॉन्च कर दी जाएगी। इस सेक्शन में सबसे पहले बड़ा चौराहा से नयागंज तक लगभग 990 मीटर लंबे टनल का निर्माण करते हुए दोनां टीबीएम नयागंज मेट्रो स्टेशन के शुरुआती छोर तक पहुँचेंगी, जहाँ पर बने रिट्रीवल शाफ़्ट से मशीनों को बाहर निकाल लिया जाएगा। इसके बाद इन्हें चुन्नीगंज में बनने वाले लॉन्चिंग शाफ़्ट से पुनः उतारा जाएगा। चुन्नीगंज से लॉन्च होने के बाद, दोनों टीबीएम नवीन मार्केट से होते हुए बड़ा चौराहा तक टनल का निर्माण करेंगी।
इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्यों की गति प्रारंभ से ही उम्दा रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो के इंजीनियर दिन-रात इस प्रयास में लगे हुए हैं कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप काम को अच्छी गति के साथ आगे बढ़ाया जाए। प्रॉयरिटी सेक्शन पर यात्री सेवाओं को निर्धारित समय से पूर्व ही आरंभ करने के बाद हमारा लक्ष्य है कि पहले कॉरिडोर के शेष सभी भागों पर निर्माण कार्य समयपूर्वक संपन्न किए जाएं।‘‘
बता दें कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत दो मेट्रो कॉरिडोर्स का निर्माण होना है, पहला आईआईटी से नौबस्ता के बीच, जिसकी लंबाई लगभग 23 किमी. है और दूसरा चंद्रशेखर आज़ाद विश्वविद्यालय से बर्रा-8 के बीच, जिसकी लंबाई लगभग 8 किमी. है। पहले कॉरिडोर में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं जिसके तहत आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 मेट्रो स्टेशनों पर यात्री सेवाएं आरंभ की जा चुकी हैं। मोतीझील के बाद चुन्नीगंज से नयागंज और कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच, दो भागों में भूमिगत सेक्शनों का निर्माण कार्य जारी है।
जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि.
Leave a Reply