
सैयद अकबर ज़ैदी – सैयद अबूजर ज़ैदी _ खानकाह शाह गुलाम रसूल रसूल नुमा हज़रत दादा मियां र अ बेकनगंज कानपुर ने बताया कि देश की आजादी में अपने प्राण निछावर करने वाले कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर यूपी के हकीम सैयद नुसरत हुसैन का शाहिद स्थल आज तक न बनाया जाना चिंता का विषय है जिससे आने वाली पीढ़ियां देश की आजादी में जान गवाने वाले क्रांतिकारियों को याद करती रहे ! मौलाना हकीम सैयद नुसरत हुसैन कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर यूपी के एक सम्पन्न परिवार से थे इनको अपने देश भारत से इतना प्रेम था और ये भारत कि आजादी के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखते थे आजादी की जंग में 1915 में चलाए गए रेशमी रूमाल तहरीक में सैयद नुसरत हुसैन शामिल हुए । अंग्रेजो ने इनको गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया 1919 में इन्हे माल्टा ही में फांसी पर लटका दिया गया ।
Leave a Reply