
कानपुर । आज राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल कानपुर यूनिट के द्वारा 19 सितंबर को को बटला हाउस फर्जी एनकाउंटर की बरसी पर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर को जिलाध्यक्ष हाजी अली अहमद की अध्यक्षता में दिया गया। पार्टी नेता मीडिया प्रभारी जनाब मोहम्मद वारिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज 13 साल से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल इस हत्या की जांच की मांग करती आ रही है लेकिन कोई भी सरकार इसकी जांच कराने को तैयार नहीं हो रही है आखिर तमाम सरकारों को इसकी जांच से दिक्कत क्या हो रही है । मौजूदा बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी अल्पसंख्यकों के हक की बात करते है लेकिन बटला हाउस के पीड़ित परिवार आज भी इंसाफ के लिए भटक रहे है क्या इस तरह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों का हक देगी जो 13 साल से एक परिवार को इंसाफ नहीं दिला पर रहे है । ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हाजी अली अहमद मीडिया प्रभारी मो वारिस, उपाध्यक्ष इमरान अंसारी , कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर तय्यब रहमान,पूर्व सांसद प्रत्याशी मुजफ्फर हुसैन वारसी,पूर्व विधायक प्रत्याशी शहाबुद्दीन, जिला सचिव अयाज अंसारी,कैंट अध्यक्ष इस्माइल मंसूरी वा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply