
दानिश खान
कानपुर । विविएन एंटरटेनमेंट के तत्वधान में एशिया फैशन लीग का आयोजन दूर्गा लॉन कल्याणपुर में किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के फेमस फैशन डिजाइनर रीता चौहान, अंजलि द्विवेदी, प्रिया, पूजा, दानिश और सर्वेश ने अपना कलेक्शन उतारा जिसको लोगो ने काफी पसंद किया और उसकी प्रशंसा की कार्यकम में पूरे भारत की मॉडल्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे सुधा अवस्थी शो स्टॉपर रही, जो की ओडिसा से आई थी कार्यक्रम के आयोजक विककी बहल ने बताया उनका उद्देश्य डिजाइनर और मॉडल्स को एक उचित प्लेटफार्म मिल सके ताकि जितने भी मॉडल्स है उनको बड़ा प्लेटफॉर्म मिले, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अरविंद सिंह, रजत सिंह गौर उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सीजन तीन बहुत ही जल्द नव वर्ष में आयोजित किया जाएगा जिसमे दुनिया भर की मॉडल भाग लेगी,,,
Leave a Reply