आज़म महमूद

कानपुर । आए दिन शहर में गायब हो रहे बच्चों की हत्या के मामले को देखते हुए इस समय कानपुर पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है जहां एक ओर थाना चकेरी क्षेत्र में गुमशुदगी के बाद 12वीं के छात्र की हत्या का मामला सामने आया तो वहीं दूसरी ओर थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के सुतरखाना चौकी प्रभारी द्वारा 12 घंटे के अंदर ही कक्षा 5 के छात्र को उसके परिजनों से मिला दिया । बताते चलें फतेहपुर जनपद के रहने वाले नरेश कुमार का 10 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र उर्फ अंशु बुधवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय चंद्रायण डेरा जिला फतेहपुर में पढ़ने गया था पर विद्यालय पर अध्यापक की गैरमौजूदगी के कारण बच्चा घूमते हुए एक चार पहिया गाड़ी में जा बैठा और सो गया । जब बच्चे की आंख खुली तो उसने खुद को कानपुर के घंटाघर क्षेत्र में पाया जिसे देख बच्चा घबरा कर रोने लगा बच्चे को रोता देख राहगीरों ने रोते बिलखते बच्चे की सूचना जैसे ही सूतर खाना चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार कश्यप को दी तो तुरंत ही प्रमोद कुमार कश्यप द्वारा घबराए व रोते बिलखते बच्चे के पास पहुंचे और उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाकर 12 घंटे के अंदर ही बच्चे को उसके परिजनों से मिला दिया । बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने प्रमोद कुमार कश्यप के साथ कानपुर पुलिस का धन्यवाद किया । वही बच्चे के मामा ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जहां आए दिन नाबालिक बच्चों के गुमशुदा होने की खबरें देखने को मिलती हैं तो वहीं प्रमोद कुमार कश्यप जैसे चौकी प्रभारी की कार्यशैली के चलते 12 घंटे के अंदर ही उनको उनका बच्चा सकुशल बरामद मिल गया । इसके लिए समस्त परिवार चौकी प्रभारी सुतरखना प्रमोद कुमार कश्यप के साथ-साथ कानपुर पुलिस का धन्यवाद करता है ।
Leave a Reply