
कानपुर । आज दिनांक 05/03/2023 दिन रविवार को क्रांस फिट जिम (CROSSFIT GYM) बॉसमण्डी निकट डिप्टी पड़ाव, कानपुर नगर में (FITNESS CHALLENGE COMPETITION) फिटनेस चेलैन्ज कम्प्टीशन आयोजित किया गया। जिसमें चिन अप्स, डेड लिफ्ट, पुरा अप्स, फुल राईजिंग, बेंच प्रेस, जैसी प्रतियोगिता शामिल की गई। जिसमें जिम के 22 सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुछ हुनरबाजो ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान से जीत हासिल की।
55 Kg विनर अज़ीम
60 kg विनर हस्सान
65 उत्कर्ष
70 फैज़ान
- आकिब
- 80 अर्सलान
विशेष अतिथि के रूप में हाजी जिया व बड़े संजय सक्सेना, व जज के रूप में मो० शाहिद, बादशाह, मुनीर एवं ट्रेनर शान, इरशाद, मो० आजम फिरोज, जहीर, नसीम, वसीम, सलमान, अशरफ, बेबी परवीन मौजूद रहे। कास फिट जिम की तरफ से सभी को स्वस्थ्य, फिट रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की अर्शीवाद दिया गया।
Leave a Reply