
दानिश खान
कानपुर । आज डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, कानपुर में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कामयाबी की कहानी सुनाई। कैंपस की यादों को भला कौन भुला सकता है। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए पुराने दोस्त और क्लास से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सालों बाद भी ऐसे लगता है, जैसे कल की ही तो बात है। कुछ ऐसे ही विचार एलुमनी मीट में पुराने स्टूडेंट्स में रखे। यह वह मौका रहा जहां सालो पहले पढ़े एलुमनी एक-दूसरे को मिले तो वर्तमान विद्यार्थियों ने अपनी कल्चरल परफार्मेंस के जरिये समा बांधा। विद्यार्थियों ने गीत, गजल प्रस्तुत किए तो वहीं सोलो व ग्रुप डांस परफार्मेस भी एलुमिनाई के स्वागत में प्रस्तुत की गई। कई तरह की फन गेम्स भी इस दौरान खेले गए। माहौल इस समय ऐसा दिखा कि ऐसा लग रहा हो कि एलुमनाई वर्तमान समय में ही कालेज में पढ़ रहे हो। मौजूद हुए हर एलुमनाई ने इस दिन कालेज का आभार जताया जिन्होंने इस दिन को खास बनाने व पुराने दोस्तों में मिलाने के लिए एलुमनाई मीट का आयोजन किया है। एलुमनाई आज जिस भी मुकाम पर है, उसका श्रेय उन्होंने अपने कालेज को दिया। कालेज अध्यापकों की छत्रछाया में शिक्षा हासिल कर आज वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। समारोह का उद्घाटन डॉ गौरी सिंह गौर (डायरेक्टर सीएमएस) द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह ( एकेडेमिक हेड) मोहित श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, अमित तिवारी, श्रुति अग्रवाल, विनय शर्मा,प्रदीप शुक्ला,दीक्षा, आशी प्रिया,सीमा अलकर एवं रविंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply