
दानिश खान
कानपुर । ब्राइट हॉरिजन फैशन इन्टीट्यूट श्याम नगर कानपुर की तरफ से फैशन रैनसबोस सिबोरोल कार्यक्रम का आयोजन चौधरी मौरिज लॉन श्याम नगर में हुआ। जिसमे आधुनिक पोशाक के साथ मॉडल्स ने जलवा बिखेरा बड़ों के साथ साथ छोटे बच्चो ने भी कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिये संस्थान के डॉयरेक्टर सौरभ वर्मा व फैकल्टी अनु वर्मा ने बताया
फैशन डिजाइनिंग में लड़किया अपना कैरियर
बनाकर स्टूडेन्ट अपना सेल्फ बिजनेस भी कर सकते है एवं स्टूडेंस को प्लेसमेंट भी मिल सकता है । डिजाइनर रितिका वर्मा, अंवतिस के परिधानो को पब्लिक ने खूब पसंद किया व तालियो से मॉडल्स का हौसला बढ़ाया, डॉयरेक्टर सौरभ वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों के चयन के लिए जज के रूप में अंश गुप्ता, अनुवर्मा ने अपना दायित्व निभाया एवं स्टूडेन्ट्स की बनाई गई पोशाकों की भी प्रसंशा कर उनके मनोबल को बढ़ाया । कार्यक्रम में सौरभ वर्मा, अनु वर्मा,राज गुप्ता, साक्षी, अंकिता ,दिव्यांशी,राशि का सानवी,रेनू, रश्मी आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply