
दानिश खान
कानपुर । तिरुपति हुंडई अफीम कोठी ब्रांच में हुंडई की नई सेडान वरना कार को मॉडल सुभी कटियार और भाजपा के पार्षद प्रशांत शुक्ला के द्वारा लांच किया गया।
इस कार को आकर्षित बनाने के लिए इसमें कई प्रीमियम फीचर्स एवं स्टाइलिश लुक दिया गया है जैसे कि सामने एरिजन एलइडी डीआरएल एवं हेडलाईट 16 इंच डायमंड कट एल आई विल पैरामेट्रिक एलईडी कनेक्टिंग टेल लैंप फास्ट इन सेगमेंट स्विचेबल टाइप इन्फोटेनमेंट एवं क्लाइमेट कंट्रोल।
सेफ्टी लेबल 20 अवेलेबल टू स्टैंडर्ड सिक्स एट 10.5 इंच और आधुनिक रूप हुंडई ब्लूलिंक आदि इस गाड़ी में प्रयोग किए गए हैं ।
इसमें 1.5 लीटर का पावरफुल एवं टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है करने वाले ग्राहकों को 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है इस गाड़ी का अनुमानित एक्स शोरूम पेट्रोल में 1195500 से 17 लाख 37 हजार के बीच होगा।
इस मौके पर मौजूद कंपनी के महाप्रबंधक ने बताया कि इस गाड़ी के फीचर्स ग्राहकों को बहुत पसंद आएंगे इस मौके पर तिरुपति हुंडई के मैनेजर शैलेंद्र तिवारी एवं सेल्स मैनेजर नितिन अवस्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply