
दानिश खान
कानपुर । मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित मैप एजुकेशन एकेडमी में पढ़ने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व छात्रों का उत्साह बढ़ाया गया । जिसमें संस्था के डायरेक्टर श्री अदनान रऊफ के द्वारा शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन किया गया एवम सभी मेघावी छात्र छात्राओं को मेडल वा सर्टिफिकेट दे कर उत्साहवर्धन किया । करियर काउंसलर श्री अभिषेक प्रजापति ने छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग करके उनके उज्जवल भविष्य से संबंधित अनेकों जानकारियां उपलब्ध कराई और छात्रों का अच्छा मार्गदर्शन किया इस कार्यक्रम में अनेकों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में विशेष तौर पर संतोष सर, दीपक सर,सैफ सर, शान सर, सौरभ सर आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply