शावेज़ आलम
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व नवीन मौरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के व्यापारियों ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना से की मुलाकात

कानपुर । आज दिनांक 31 मई दिन बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के नेतृत्व में नवीन मौरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा मौरंग गिट्टी, ईटा ब्यापार में आ रही कठिनाइयों को लेकर ब्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना जी से मिला उनको मौरंग गिट्टी ब्यापार में आ रही कठिनाईयों के संबंध में एक ज्ञापन दिया ,जिसमे विगत दिनों में कानपुर महानगर के विभिन्न थाना छेत्रों में मौरंग ब्यापारियों के वाहन पुलिस के द्वारा अभियान चला कर बन्द किये गए उससे अवगत कराया।जिससे समस्त ब्यापारियों के मन मे भय ब्याप्त हो गया है
ब्यापारियों ने अपने वाहन खड़े कर दिए हैं भवन निर्माण सामग्री कीआपूर्ति में बाधा होने के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों पर भी संकट खड़ा हो गया।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने सभी बातें ध्यानपुर्वक सुनी तथा पुलिस आयुक्त महोदय को आज ही बुलाकर उपरोक्त समस्या का निदान जल्द से जल्द निकालने का आश्वासन दिया
ज्ञापन देते हुए अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के महामंत्री अतुल द्विवेदी ने मौरंग गिट्टी ब्यापारियों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष जी के सम्मुख रखीं उन्होंने कहा की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मौरंग गिट्टी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पं.आशू शर्मा ने कहा कि जब तक उपरोक्त व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक व्यापारी शांत नहीं बैठेंगे चाहे इसके लिए लखनऊ तक आवाज पहुचानी पड़े या आंदोलन करना पड़े करेंगे।
नवीन मोरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री रामजी तिवारी ने कहा कि नौबस्ता में खनन विभाग की चौकी बनाकर रॉयल्टी की एवं अन्य कमियों की नियम पूर्वक जांच की जाए जिससे साफ सुथरा व्यापार करने वालों को अपना व्यवसाय करने में आसानी हो
ज्ञापन देने में नवीन मौरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन केअध्यक्ष रवि शंकर मिश्रा महामंत्री रामजी तिवारी उमाशंकर द्विवेदी रविंदर सचान,सनी यादव,राजू अवस्थी,जयपाल सिंह,भास्कर द्विवेदी, संदीप यादव, प्रमोद दीक्षित, आदि रहे
Leave a Reply