
कानपुर । साल भर से ज्यादा चित्र कूट जेल में रहने के बाद हयात जफर हाशमी को जमानत मिल गई और कल वो अपने शहर व घर पहुचें इस मौके पर शहर में कई जगह गर्मजोशी के साथ उन का स्वागत किया गया
आशीष मिश्रा प्रदेश सचिव जौहर एसोसिएशन ने कहा कि
हाशमी ने इंसानियत को ही 15 सालों से अपना मिशन बनाया
नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम देने, सौर्हाद को बढ़ावा देने के लिए के लिए शहर ही प्रदेश भर की हजारों किलोमीटर की नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम के तहत सद्भावना यात्रा की।
साजिश के तहत हयात ज़फर हाशमी को शिकार बनाया गया -हयात का अर्थ जिंदगी होता है और हयात ज़फर हाशमी ने अपनी मे अनजान लोगों की बिना धर्म जाने मदद कर के अपने नाम के अर्थ को चरितार्थ किया है – मुकेश गुप्ता, संगठन मंत्री कानपुर विकास मोर्चा।
दीपू दुबे, सोमचन्द, मोहित कुमार, अनूप यादव, अभिषेक गुप्ता, सचिन, अभय तिवारी, उमेश तिवारी ने रामादेवी चौराहे पर नफीस, इलियास, अहसान, दानिश, वसीम ने डिप्टी पड़ाव चौराहे पर चित्रकूट जेल से रिहा होकर कानपुर आने पर किया स्वागत
अभय तिवारी ने कहा कि हयात ज़फर हाशमी जी कानपुर के गौरव हैं नफरत के खिलाफ हमेशा आवाज़ बुलंद करने वाले को नफरत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जाना शर्मनाक है ।
Leave a Reply