
दानिश खान
कानपुर । देश के सबसे बड़े छात्र संगठन एम.एस.ओ.की कानपुर यूनिट की महिला विंग ने सीरत ए अहलेबैत प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शहर भर से 295 बच्चों ने हिस्सा लिया।
एम.एस.ओ कानपुर के अध्यक्ष मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने बताया की प्रतियोगिता के लिए शहर में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए। पहला परीक्षा केंद्र चमनगंज स्थित टैलेंट हिल अकैडमी में था जिसमे 89 बच्चों ने परीक्षा दी, दूसरा परीक्षा केंद्र बाबू पुरवा स्थित ए2के क्लासेस में था जिसमें 69 बच्चों ने परीक्षा दी, तीसरा परीक्षा केंद्र बेगमपुरा स्थित आर के पब्लिक स्कूल मे था जिसमें 89 बच्चों ने परीक्षा दी और चौथा परीक्षा केंद्र रोशन नगर स्थित गौसिया मस्जिद के मदरसे में था जिसमें 38 बच्चों ने परीक्षा दी। सभी बच्चों ने बहुत ही खुशी व उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया और परीक्षा के बाद कई बच्चों से फीडबैक भी लिया गया सभी बच्चों ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया और आगे भी इस तरह के कॉमप्टीशन कराने की विनती की और बच्चों ने ये बताया की इस कॉमप्टीशन की तैयारी के लिये सँस्था कि तरफ से सभी बच्चों को मुफ्त में जो किताब दी गई थी उससे हम सभी बच्चो को अहलेबैत के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई। परीक्षा केन्द्रो मे मुख्य रूप से वासिक बेग, साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, रईस अहमद, आयशा इस्माइलिया अंसारी, आसिम जमाल, सादिया कौसर, फैज़ बेग, अनीस बेग, राहिल, शमशाद, नजीब, ज़ोया मुईन, जुवेरिया फातिमा, अदीबा नवाज़, माजदा फातिमा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply