
कानपुर । नगर में तेजी से बढ़ने लगी वाहन चोरी की वारदातों ने आम लोगों के जेहन में असुरक्षा का भाव उपजा दिया। एक के बाद एक हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इन वारदातों ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में इस समय वाहन चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां रोजाना शहर के किसी ना किसी स्थान से वाहन चोरी होने की घटना सामने आ रही है।
कानपुर नगर में 6 अगस्त को रात 1 से 1.30 बजे के बीच में वाहन चोर तीन बदमाशों ने गदि्दयाना गांव इलाके में एक मिनट में बाइक चोरी कर फरार हो गए। यह घटना कानपुर नगर के थाना चकेरी क्षेत्र की हैं। बाइक चोरी करने वाले आरोपी पैदल चल कर आते हैं। बाइक को देख कर प्लान बना कर एक मिनट में बाइक चोरी कर के फरार हो जाते हैं। पीड़ित की चकेरी थाने में 24 घंटे बाद एफआईआर दर्ज होती हैं।
चकेरी थाना क्षेत्र के गदि्दयाना गांव अंतर्गत न्यू पीएसी लाइन जामा मस्जिद पास से एक लाल रंग की आपाचे मोटरसाइकिल कम्पनी टीवीस चोरी हो गई। मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मोहम्मद तनवीर खान पिता मोहम्मद सगीर खान ने लिखित आवेदन देकर थाना चकेरी में शिकायत दर्ज कराई है।
लिखित आवेदन के अनुरूप उन्होंने कहा है कि पाँच अगस्त को रात 10:30 बजे रोज की तरह अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा किया था लाल रंग की टीवीएस आपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 78 एफ बी 2679 घर के बाहर खड़ा कर अंदर गए। जब छै अगस्त सुबह जैसे ही बाहर निकला। तो मोटरसाइकिल गायब मिली। इधर-उधर खोजबीन के बाद सीसीटीवी कैमरे में पता चल पाया है कि तीन युवक मोटरसाइकिल ले गए हैं । पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाता रहा
इस तरह की दर्जनों घटनाएं हर दिन कानपुर कमिश्नरेट के थानों में दर्ज होती हैं। पुलिस को पीड़ित सीसीटीवी फुटेज दिखाकर समझता है कि अब बदमाश को पुलिस पकड़ लेगी। लेकिन शहर में हर दिन इतनी वाहन चोरी की घटनाएं होती हैं कि पुलिस अब इन घटनाओं को सीरियस नहीं लेती।
Leave a Reply