
लोकल ट्रेनों पर बिना टिकट यात्रा करने वालों पर चला वाणिज्य प्रबन्धक का चाबुक
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
आज दिनांक 19.10.23 को उप मुख़्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर संतोष कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में कानपुर सेंट्रल ,गोविन्दपुरी, स्टेशनों पर गाड़ियों में बिना बुक माल के आवागमन, बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध औचक टिकट चेकिंग सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष कर लोकल ट्रेन, इंटर सिटी टाइप गाड़ियों में यात्रियों के टिकटों की सघन जांच की गई।जिसमे बिना टिकट पाये गये 487 यात्रियों तथा स्टेशन परिसर में गंदगी एवं धूम्रपान करने वाले 71 कुल 558 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रू.2,70,805 / – जुर्माने के रूप में वसूल किये पनकी तथा गोविन्दपुरी स्टेशनो पर टिकट चेकिंग से अन्य दिनों के तुलना में गोविन्दपुरी स्टेशन पर यात्रियों में लगभग 18% तथा आय में लगभग 12%/-की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान यात्रियों को गाड़ी में टिकट लेकर ही यात्रा करने स्टेशन पर गंदगी न फैलाने हेतु जागरूक किया गया। टिकट चेकिंग दौरान रेलवे सुरक्षा बल व जी आर पी तथा टिकट चेकिंग स्टाफ की उल्लेखनीय योगदान रहा।सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह औचक टिकट चेकिंग चलती रहेगी।
Leave a Reply