
कानपुर । बचपन प्ले स्कूल कृष्णा नगर का वार्षिकोत्सव हर बार की तरह इस बार भी एक गेस्ट हाउस में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के हुनर व उनके थिरकते कदमों को देख स्टेज तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साथ ही अभिभावक भी झूमने पर मजबूर हो गए। जबकि बच्चों ने पेड़-पौधे को नुकसान न पहुंचाने व प्रकृति को कैसे सुरक्षित करें जैसे तमाम कला की प्रस्तुति की । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रकृति मेहरोत्रा , संरक्षक राम मेहरोत्रा , रागनी मेहरोत्रा व किशन मेहरोत्रा समेत आदि लोग मौजूद रहे। प्रबन्धक व प्रधानाचार्या ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply