
साक्ष्यों को दरकिनार कर लिखी फर्जी एफआईआर- भरत लाल शर्मा
औंग पुलिस पर बुजुर्ग ने लगाए गंभीर आरोप
जिस ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर पैसे का गबन का आरोप लगाकर लिखाई एफआईआर, उसी ने बताई सच्चाई
बीएम फूड्स के मुदित द्वारा बुजुर्ग को फंसाने के सारे साक्ष्य बुजुर्ग के पास मौजूद
पीड़ित बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार
पुलिस को मिलाकर बीएम फूड्स के मुदित मिश्रा ने किया बुजुर्ग को प्रताड़ित
थाना औंग द्वारा किया जा रहा कानून का दुरुपयोग
बिना जांच किए एफआईआर लिखना पुलिसिया मिलीभगत का बड़ा सबूत
रसूखदार नेताओं और अधिकारियों से गहरे सम्बन्ध
फतेहपुर/ औंग
फतेहपुर जनपद के थाना औंग पुलिस के रसूखदार से मिलकर फर्जी एफआईआर का मामला सामने आ रहा है बुजुर्ग ने पुलिस पर फर्जी एफआईआर लिखने का आरोप लगाया साथ ही बीएम फूड्स के एमडी मुदित मिश्रा पर प्रताड़ना व पुलिस को गुमराह करने की बात बताई है। आपको बताते चलें भारत लाल शर्मा सिटी एवेन्यू न्यूज़ से अपनी पूरी व्यथा को बताते हुए रो पड़े। बुजुर्ग भारत लाल शर्मा ने सीए न्यूज़ को बताया कि वह बीएम फूड्स फर्म में माल का ऑर्डर (सेल्स मैनेजर का कार्य करते थे।
भरत लाल शर्मा ने ये बताया
भरत लाल शर्मा बताया ने 18 अप्रैल 2023 को नवाबगंज गोंडा में मुदित मिश्रा अपनें मित्र धोनी तिवारी के रुके फिर मुझे फोन करके बताया अगले दिन सुबह 11 बजे मुझसे आकर मिलो ऐसा बोला। मैं इनके साथ व्यवसाय के कार्य से निकला।
बहराइच में पंचवटी होटल में भरत लाल शर्मा ने सिर में भीषण दर्द होने पर फिर अवकाश की माँग की। जगह पर मुदित ने होटल में ही शर्मा से बदसलूकी कर छुट्टी देने से इनकार कर दिया साथ ही कहा अगर घर चले गए तो पुलिस भेज कर घर से उठवा लूँगा। लेकिन भरत लाल की असहनीय पीड़ा के आगे फैक्टरी मालिक मुदित का डर कमजोर पड़ गया और भरत लाल ने बसूली हुयी राशि की ड्राइवर रवि से रिसीविग ले कर सुपुर्द कर गाड़ी सहित वापस कर दिया और प्राइवेट साधन से अपने घर मथुरा पहुंच गए।
जिस ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर गबन की बात कही उसी ड्राइवर ने ये कहा
मामला दर्ज होने के पूर्व और बाद में भी ड्राइवर ने भरत लाल शर्मा को फोन कर फैक्ट्री के एमडी द्वारा रचे जा रहे षड्यंत्र और अपने डर व दबाव में मालिक का साथ देने की मजबूरी दोनों को उजागर किया है। जिसके साक्ष्य मौजूद है।
पुलिस ने लिखी फर्जी एफआईआर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
अब शुरू होता है पुलिसिया खेल आपको बताते चलें विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएम फूड्स का मलिक मुदित मिश्रा बेहद रसूखदार है और उसके कई अधिकारियों से गहरे संबंध है। दबाव और रसूख के चलते एक गरीब बुजुर्ग कर्मचारी को मुदित मिश्रा लगातार प्रताड़ित कर रहा है साथ ही थाने से फोन करवा कर मानसिक प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस ने साक्ष्यों को नजरंदाज कर थाना औंग में 5 जून 2023 को आईपीसी की 408, 420, 328 एवं धारा 34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया और औंग पुलिस की सदिग्ध भूमिका के चलते बिना किसी साक्ष्य के मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
पीड़ित बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से गुहार
वही पीड़ित भारत लाल शर्मा ने अपने मदद की गुहार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी उच्च अधिकारियों से लगाई है बुजुर्ग भारत लाल शर्मा ने बताया कि वह पूर्णतया निर्दोष है और उसको जबरन मुदित मिश्रा द्वारा पुलिसिया साठ गांठ से फसाया जा रहा है।
बीएम फूड्स एंड एग्रो इंडस्ट्रीज़ की परत दर परत उधेड़ेगा सीए न्यूज़ किस तरह से दो नंबर के काम को एक नंबर में किया जाता है कन्वर्ट…..शेष अगले अंक में
Leave a Reply