
जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने भी निभाया इंसानियत का फ़र्ज़
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर सेंट्रल पर बीती रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की कोशिश को स्टाल मैनेजर अकबर ने अथक प्रयास कर विफल कर दिया बताते चले बीती रात 11 बजे के क़रीब एक वक्ति जिसको देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं हैं ने आत्महत्या के नियत से खाली पड़े ट्रैक पर छलांग लगा दी लेकिन ट्रैक पर काफ़ी देर तक गाड़ी न आता देख उक्त व्यक्ति ने पहले तो अपना फ़ोन तोड़ दिया उस टूटे हुए फ़ोन की डिस्प्ले जो कांच की होती उससे अपनी गर्दन पर वार करना चालू कर दिया और अपने बैग से सब्जी काटने वाली छुरी निकाल अपनी गर्दन पर रगड़ दिया जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया और गर्दन से काफ़ी ख़ून बहने लगा ये सब नजारा ट्रेक को दोनों ओर मौजूद यात्री देखते रहें लेकिन कोई भी यात्री हिम्मत न जुटा पाया उस व्यक्ति के पास जाने की जब घटना की जानकारी 6 नम्बर पर मौजूद स्टॉल मैनेजर अकबर अली तक पहुंची तो बगैर अपनी जान की परवाह करें बगैर ट्रैक पर जाकर उक्त व्यक्ति के हाथों से बमुश्किल छुरी को छीन कर फेंका और पूरी ताकत से उस व्यक्ति को जकड़ लिया जो खून से लथपथ था स्टॉल मैनेजर अकबर की हिम्मत को देख कर और भी कई यात्री की हिम्मत बड़ी और ट्रैक पर आकर उस व्यक्ति को पकड़ कर प्लेट फॉर्म पर लाए और उसके हाथों को बांध कर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच रेलवे डॉक्टर को जानकारी दी और उक्त व्यक्ति से लगातार बात चीत कर उसके घर और मोबाईल नम्बर की जानकारी करनी चाही लेकिन बार बार पूछने पर भी कोई सफलता नहीं मिली आरपीएफ के दरोगा असलम ख़ान द्वारा बैग की तलाशी लेने पर बैग से मिले मोबाईल नम्बर से पता चला उक्त व्यक्ति का नाम मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद अफ़रोज़ जो बिहार के अररिया का रहने वाला हैं और काम की तलास में बिहार से यूपी आया था जिसका मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं रहता सूचना मिलने के क़रीब एक घण्टे बाद पहुंचे रेलवे डॉक्टर ने बगैर किसी फ़स्ट ट्रीटमेंट के ही घायल व्यक्ति को ऊर्षला हॉस्पिटल रिफर कर दिया जिसे आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने स्टेचर की मदद से 5 नम्बर प्लेट फार्म से 1 नम्बर प्लेट फार्म कैंट साइड से एम्बुलेंस द्वारा हॉस्पिटल भेजा जहां उसका इलाज़ जारी हैं आरपीएफ व जीआरपी पुलिस की तत्परता से घायल व्यक्ति की जान बच सकी
Leave a Reply