
दानिश खान
कानपुर । आज साइकिल सवारों के साथ रात के अंधेरे में होने वाली सड़क घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कैंट स्थित समाजिक संस्था कानपुर परिवर्तन फोरम के बैनर तले शहर से शुक्लागंज की ओर जाने वाले साइकिलो पर निःशुल्क रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों ने संस्था द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सैकड़ो साइकिलों पर ये स्टिकर चिपकाया वहीं संस्था के सदस्य ने कहा कि, चार पहिया और दो पहिया वाहनों में लाइट लगी होती है। लेकिन साइकिलों में लाइट न होने की वजह से कई बार सड़क दुर्घटनाये हो जाती है। ऐसे में हमारी संस्था ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक छोटी सी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने ये भी कहा कि, परिवर्तन भविष्य में भी ऐसी प्रतिक्रियात्मक गतिविधियाँ करता रहेगा। आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सैयद आसिफ अली, रेनू शाह, पम्मी महमूद, फैज़ खालिद फैसल आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Leave a Reply