
दानिश खान
कानपुर । मेट्रो में आज क्रिसमस पर सैंटा की धूम रही। सैंटा क्लॉज ने मेट्रो ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर किया सभी को गिफ्ट और टॉफियां बांटी। इस अवसर पर कानपुर मेट्रो ने एक स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर ‘कानपुर मेट्रो, मेरी मेट्रो‘ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। प्रतियोगिता में बच्चों ने प्लेटफॉर्म पर कानपुर मेट्रो का इंतजार करते सैंटा का चित्र बनाया और उसमें सुंदर रंग भरे।
क्रिसमस पर कानपुर मेट्रो में यात्रा के लिए आए नन्हे यात्रियों की खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने सैंटा को भी अपने बीच पाया। पारंपरिक लाल पोशाक पहने, लंबी सफेद दाढ़ी और थैले में ढेर सारी टॉफी लिए सैंटा ने सभी यात्रियों को क्रिसमस की बधाई दी और टॉफियां बांटीं। इस अवसर पर पहल सामाजिक सेवा संस्था और कानपुर मेट्रो के संयुक्त तत्वाधान में राजापुरवा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और मेट्रो जॉय राइड का भी आयोजन किया गया था। लगभग 60 बच्चों के दल ने अपने शिक्षकों की देखरेख में ‘कानपुर मेट्रो, मेरी मेट्रो‘ थीम पर चित्र बनाए।
वर्तमान में मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर बिइंग बुकिश संस्था के साथ मेट्रो पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया है और बिग एफ.एम 94.3 के साथ जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े एकत्र करने का डोनेशन कैंपेन ‘दरियादिली‘ भी चलाया जा रहा है। शहरवासी गर्म कपड़े एकत्र करने के नेक कार्य में योगदान करने के लिए 3 मेट्रो स्टेशनों; आईआईटी कानपुर, विश्वविद्यालय और मोतीझील स्टेशन पर रखे डोनेशन बॉक्स में गर्म कपड़े दान कर सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए कानपुर मेट्रो के ‘सेल्फी विद मेट्रो‘ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ईनाम जीतने का भी अच्छा मौका है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आप मेट्रो से यात्रा के दौरान ली गई सेल्फी व्हाट्सएप नंबर 8318620435 या ईमेल : birthdayatkanpurmetro@gmail.com पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और पते के साथ भेज सकते हैं। चुने गए विजेताओं को 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Leave a Reply