चीन, लेबनान, रूस, आस्ट्रेलिया, बंग्लादेश के अलावा हिन्दुस्तान के विभिन्न प्रांतों से आएंगे उलमा,
‘‘दौरे हाजिर में मुसलमानों की जिम्मेदारियां विषय पर होगा सेमिनार’’
नगर से हज़ारों की तादाद में लोग करेंगे शिरकत
कानपुर। 6 मार्च। हजरत मौला अली बारगाह में खिराजे अकीदत पेश करने के लिए अज़ीमुश्शान अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस बनाम हजरत मौला अली रजि. अल-जामेअतुल अहमदिया अस्सुन्निया, अहमद नगर, हम्मालीपुरा कन्नौज के तत्वावधान में 8,9,10 मार्च बरोज़ जुमा, सनीचर, इतवार मदीना ग्राउण्ड, सरहिन्द पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन रोड, कन्नौज में आयोजित होगी। यह जानकारी इण्टरनेषनल कान्फ्रेंस के संयोजक हज़रत मौलाना मुफ्ती आफाक अहमद मुजद्दिदी काज़ी-ए-शहर मुफ्ती आज़म कन्नौज मदरसे के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद फारूक व अन्र्तराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के प्रवक्ता मोहम्मद शाह आज़म बरकाती ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संयुक्त रूप से ताज पैलेस गेस्ट हाऊस, बांसमण्डी में दी। इस अन्र्तराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए कानपुर से हज़ारों की तादाद में लोग कन्नौज जाऐंगे।
अन्र्तराष्ट्रीय कान्फ्रेंस को सम्बोधित करने के लिए हज़रत सैयद मोहम्मद सलीमुल उलवान अलहुसैनी-जनरल सेक्रेटरी दारुल फतवा व मुफ्ती-ए-आजम आस्ट्रेलिया, हजरत डा0 शैख़ मोहम्मद उमर अलफाकहानी प्रोफेसर ग्लोबल यूनीवर्सिटी बैरूत लेबनान, हजरत अलमुफ्ती नफीउल्ला अषीरोफ-चेयरमैन मजलिसे इफ्ता-रूस, हज़रत मौलाना डा0 सैय्यद इरशाद अहमद अलबुख़ारी अध्यक्ष इस्लामिक रिसर्च सेन्टर बंगलादेश, हजरत मौलाना मोहम्मद इसहाक नक्षबंदी-चीन, हजरत अलषेख जमीर साखादूफ-नायब मुफ्ती-ए-इदार-ए- दीनिया व रुक्न मजलिसे इफ्ता-रूस के अलावा भारत के विभिन्न प्रान्तों से हजरत सैयद मौलाना अमान मियां बरकाती-वली अहमद सज्जादा नषीन मारहरा शरीफ, हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद सुहैल मियां साहब कादरी वाहिदी-वली अहमद सज्जादानषीन खानकाह बिलग्राम शरीफ, हजरत मौलाना पीर सैयद गुलाम हुसैन नक्षबन्दी -सूजा शरीफ बाड़मेर राजस्थान, हजरत मौलाना सैयद शाह जहीरुल इस्लाम जकी मियां नक्षबन्दी-खानकाह नक्षबंदिया अकोला महाराष्ट्र, हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जावेद नक्शबन्दी दिल्ली, हजरत मौलाना सैयद राषिद मियां साहब नक्षबन्दी – सज्जादा नषीन खानकाहे सराहूदिया-उन्नाव, हजरत मौलाना अलहाज मोहम्मद उमर रजा खां-खानकाहे कादरिया रजविया बरेली शरीफ, हजरत सैयद मोहम्मद अनस मियां-सज्जादानशीन बिलग्राम शरीफ, हज़रत मौलाना अबुल बरकात रईसुल खैरी मुजद्दीदी जौनपुर, हजरत मौलाना मिस्बाहुल हक अमादी-सज्जादानषीन खानकाहे अमादिया-पटना, बिहार, हजरत मौलाना मुफ्ती मोहइयुद्दीन हिसाम – जौनपुर, हज़रत मौलाना डा0 सैय्यद अलीम अशरफ प्रोफेसर मौलाना आज़ाद इण्टरनेशनल उर्दू यूनीवर्सिटी हैदराबाद, हज़रत मौलाना फज़्ले हक़ पूर्व चेयरमैन मदरसा बोर्ड राजस्थान, हजरत मौलाना मुफ्ती मोईनुद्दीन साहब बरकाती-मंजरे इस्लाम बरेली शरीफ, हजरत मौलाना मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन साहब मिस्बाही-गया-बिहार, हजरत मौलाना मंजर मोहसिन-जमषेदपुर झारखण्ड, हजरत मौलाना सैयद फजलुल्लाह चिष्ती-अध्यक्ष फलाह रिसर्च फाउण्डेषन नई दिल्ली, हजरत मौलाना नबील अख्तर आफाकी-चेयरमेन सुन्नी इस्लामिक मिषन नई दिल्ली, हजरत मौलाना आकिल रज़ा साहब प्रधानाचार्य दारूल उलूम मंजरे इस्लाम बरेली शरीफ, हजरत मौलाना फारुक नक्षबंदी-कष्मीर, हजरत मौलाना उबैदुल्लाह खां हैदरी नागौर राजस्थान, हजरत मौलाना हाफिज व कारी ऐजाज अहमद साहब-सीवान बिहार, हज़रत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल वगैरह तशरीफ ला रहे है।
बारगाहे रिसालत में नात शरीफ का नजराना पेष करने के लिए कारी मोहम्मद हनीफ रज़ा कादरी बंगलौर, हज़रत फाजिल अषरफी मैसूर कर्नाटक व हजरत जावेद नागौरी- राजस्थान तशरीफ ला रहे है।
अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के संरक्षक हजरत मौलाना अहमद रजा खां साहब-नक्षबन्दी मुजद्दिदी, कमालपुर शरीफ बनारस, हज़रत मौलाना सैय्यद षाह नजीब हैदर मियाँ बरकाती-सज्जादा नषीन खानकाहे बरकातिया मारहरा षरीफ, हजरत मौलाना सैयद महमूद अषरफ साहब-सज्जादा नषीन किछौछा शरीफ, व संचालन सैय्यद शाज़ उरफी हैदराबाद करेंगे।
कार्यक्रम
8 मार्च बरोज़ जुमा बाद नमाज़े जुमा शुरूआत जश्न व खिराजे अकीदत हज़रत मौला अली रजि. व कुल और फातिहा ख्वानी
9 मार्च बरोज़ सनीचर मजलिसे रूहानियत व तसव्वुफ़ – बाद नमाज़ फजिर से इशराक तक – हल्क़ ए ज़िक्र व मराकिब
पहली नशिस्त – सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मजालिसे तरबियत उल्मा व आइम्मा, बाद नमाजे जोहर जिक्र व मुराकबा।
दूसरी नश्स्ति – तज़्कर ए एहवाले सूफिया व मआरफे मुजद्दिद। बाद नमाज़े असर: हल्क़ ए जिक्र। बाद नमाज़े इशा: बज़्मे नात व मन्क़बत व तक़ारीरे उलमा ए किराम।
10 मार्च बरोज़ इतवार सेमीनार टाॅपिक 1- ‘‘हजरत मौला अली रजि. हयात व खिदमात
2- दौरे हाजिर मे मुसलमानो की जिम्मेदारियां
पहली नशिस्त – सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
दूसरी नशिस्त – जोहर से शाम 5 बजे तक
(इज्तिमा ख्वातीने इस्लाम व जश्ने रिदाए फजीलत)
बाद नमाज़े इशा: अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस बनाम जश्ने मौला अली रजि0 व जश्ने दस्तारबन्दी
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से मौलाना अबुदुजाना आफाकी, मौलाना आफताब आलम मुजद्दिदी, हाजी मोहम्मद मोईन रजवी, मोहम्मद जावेद, शादाब अहमद, शाह आजम बरकाती, मास्टर नौषाद आलम मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply