नगर निगम कानपुर के सहयोग से मंकी कैचर लगा कर पकड़े बंदर

शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बंदरों की बढ़ रही संख्या तथा उससे यात्रियों को होने वाली असुविधा को दृष्टिगत उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक यातायात कानपुर आशुतोष सिंह की पहल पर नगर निगम कानपुर के सहयोग से स्टेशन परिक्षेत्र में मंकी कैचर लगाकर बंदरों को पकड़ कर आवासीय क्षेत्र से बाहर छोड़ा गया।साथ ही प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिक्षेत्र में जानवरों के आने को कैसे रोका जाय इस हेतु स्टाफ तथा सफाई कर्मचारियों को काउंसिल किया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ,कानपुर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि ये यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है,इसलिए ये अभियान नगर निगम के समन्वय से चलता रहेगा।

Leave a Reply