
शावेज़ आलम✍️👇👇
दिनाँक 16.01.2024 को कमिश्नरेट कानपुर नगर के सर्विलान्स सेल पूर्वी जोन की टीम द्वारा जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर में खोये व गुम हुये मोबाइल फोन के सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये लगभग 2 माह के अन्दर अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से, अन्तर जनपद से व अन्तरराज्यो जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाड एवं राजधानी दिल्ली आदि स्थानों से 25 अदद मोबाइल फोन सर्विलान्स टीम पूर्वी जोन द्वारा बरामद किया गये। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 06 लाख रुपये है।
सर्विलांस सेल पूर्वी जोन कमिश्ररेट कानपुर नगर द्वारा गत वर्ष लगभग 350 मोबाइल फोन बरामद किये गये थे जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये थी। जिनके मोबाइल धारको को मोबाइल फोन पूर्व मे प्रदान किया जा चुके है। बरामदशुदा 25 अदद मोबाइल फोन में से आज दिनांक 16.01.2024 को 17 मोबाइल धारको को पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा प्रदान किये गये। जिसे पाकर मोबाईल स्वामियों के उदास चेहरो पर मुस्कान वापस आ गई और कहा धन्यवाद पुलिस कमिश्ररेट कानपुर
मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम-👇👇👇👇👇
- उ0नि0 सुमित कुमार, प्रभारी सर्विलान्स / साइबर सेल पूर्वी जोन ।
- हे0कां0 560 अजय कुमार सिंह ।
- कां0 1660 जनार्दन प्रताप सिंह ।
- का0 5122 हरि ओम ।
- कां0 5390 अजीत सिंह ।
- का0 546 गौरव ।
- कां0 840 सचिन ।
Leave a Reply