
कानपुर नगर _करौली शंकर महादेव धाम में गुरुदेव राधा रमन स्वामी जी के 140 वे जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं करौली शंकर महादेव धाम में मुंबई से आए गायको ने अपनी भजनों से शमा बांध दी, वही मुंबई से आए गायक मनीष खुल्लर के भजनों पर भक्ति झूम उठे और थिरकन लगे, गायक मनीष खुल्लर ने धन्य भाग्य सेवा का अवसर पाया, मुझे अपनी शरण में लो राम ,अंबे चरण कमल है तेरे हमारे गुरु पुरंदातर करौली सरकार के दरबार खुशियां ही खुशियां आदि भजन सुना कर भक्त झूम उठे, जन्मोत्सव को लेकर भक्तों पर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है बहुत देश-विदेश से भक्ति आश्रम की ओर आ रहे हैं गुरुदेव के 140वे जन्म उत्सव पर शामिल होने की होड़ मची हुई दिख रही है, वही करौली शंकर महादेव ने कहा कि आज बाबा गुरुदेव के जन्मोत्सव पर जो उनकी कृपा रूपी अमृत वर्षा हो रही है उसका रसपान पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करे।

Leave a Reply