
कानपुर : करौली शंकर महादेव धाम से सोमवार को रोग मुक्त शोक मुक्त भारत बनाने के लिए पदयात्रा निकाली गई। जो विभिन्न जगहों से होते हुए सरसैया घाट पर पहुंची। यहां करौली शंकर महादेव ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। कहा कि धर्म के नाम पर बलि प्रथा को बंद किया जाना चाहिए। हमें संकल्प लेना है कि हम धर्म के नाम पर जीव हत्या नहीं करेंगे। इस अवसर पर मां गंगा की उन्होंने आरती की और दुग्ध दही घृत आदि से अभिषेक किया। मां गंगा से शिष्यों के पूर्वजों की मुक्ति की कामना की। यात्रा में शामिल लोग हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय और हरि हर का उद्घोष कर रहे थे। जग जगह यात्रा का स्वागत किया गया। मंगलवार को सरसैया घाट से दंडवत यात्रा निकलेगी। सुबह सबसे पहले करौली शंकर महादेव भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। मां गंगा का पूजन करेंगे। इसके बाद यात्रा शुरू होगी जो चार दिनों में करौली शंकर आश्रम पहुंचेगी। करौली शंकर महादेव का कहना है कि भारत की उन्नति कभी होगी जब यहां का प्रत्येक नागरिक निरोगी होगा शौक से मुक्त होगा रोग से मुक्त होगा रोग मुक्त शोक मुक्त हर कोई हो इसके लिए जरूरी है कि वह शाकाहारी आहार ग्रहण करें और अपने विचारों को भी उत्तम बनाए।
Leave a Reply