
शावेज़ आलम👇👇👇
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक लावारिस बक्सा मिलने की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने तत्परता और ईमानदारी से कार्रवाई करते हुए बक्सा उसके मालिक को सौंप दिया। जांच में यह बक्सा गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के राजेश कुमार राय का निकला। सूचना पाकर राजेश कुमार थाने पहुंचे और बक्सा पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इस कार्य में प्रभारी निरीक्षक ओम नरायन सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल शिव सिंह, कांस्टेबल कमलदेव सिंह और कांस्टेबल उमाशंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ
जीआरपी कानपुर सेंट्रल की तत्परता और ईमानदारी यात्रियों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल मजबूत कर रही है। पुलिस की ऐसी सक्रियता से यात्रियों को रेलवे परिसर में सुरक्षित माहौल का अहसास होता है।
Leave a Reply