
कानपुर। अपने लिए जीए तो क्या जीए, औरों के लिए जी कर देखो तो जीने का असली मजा आता है—इस कहावत को सच कर दिखाया कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक सूरज सिंह चौहान ने।
होली के पावन पर्व पर जहां अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने में व्यस्त थे, वहीं एसआई सूरज सिंह चौहान ने गरीब व असहाय लोगों की खुशी में अपनी खुशियां तलाशीं। उन्होंने रामादेवी चौराहे पर सड़क किनारे रहने वाले बेसहारा लोगों के बीच जाकर उन्हें होली की बधाई दी और उन्हें मिठाइयां, गुझिया व रंग वितरित किए।
होली के रंगों और मिठाइयों को पाकर इन जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। कई लोग तो यह पाकर भावुक हो गए कि कोई उनकी खुशी के बारे में भी सोच रहा है। एसआई सूरज सिंह चौहान के इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

जहां आजकल लोग अपनी जरूरतों तक सीमित होते जा रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग में तैनात इस अधिकारी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उनका यह प्रयास न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
Leave a Reply