शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर, 25 मार्च: रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल पुलिस टीम ने एक गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय महिला, जो सरायख़्वाजा, जनपद जौनपुर की निवासिनी है, किसी कारणवश कानपुर चली आई थी। महिला स्टेशन परिसर में असहाय अवस्था में मिली, जिसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह और उनकी टीम ने तत्काल हरकत में आते हुए महिला की पहचान सुनिश्चित कराई।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर महिला को सुरक्षित रूप से बरामद किया। यात्रियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद महिला के परिजनों से संपर्क किया गया और उचित सत्यापन के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया।
इस सराहनीय कार्य के लिए जीआरपी कानपुर सेंट्रल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्य में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, व उनकी टीम का योगदान रहा रेलवे पुलिस की इस सक्रियता से यात्रियों में सुरक्षा की भावना को और मजबूती मिली है।
Leave a Reply