कानपुर 21अप्रैल 2019 नदीम सिद्दीकी
रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रयाग राज हिमांशु कुमार व कानपुर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा रेल में बढ़ती चोरी व छिनैती की घटनाओ की रोकथाम व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चले चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जीआरपी थाना प्रभारी राममोहन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए गोविंदपुरी चौकी क्षेत्र बांदा होल्डिंग लाइन के पास पटरी के किनारे करीब दिन के 2:30 बजे संदिग्ध अवस्था में घूम रहे चार अभियुक्तों को लूटे हुए माल सहित गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 4 चार महंगे मोबाइल के साथ ₹25000 नगद बरामद किए गए पकड़े गए चारो अभियुक्त आपराधिक प्रवत्ति के है इसी कारण पहले भी जेल की हवा खा चुके है
रेल मे बढ़ती चोरी व छिनैती की.घटनाओं पर गम्भीर जीआरपी पुलिस की कार्यशैली प्रशंसनीय हैं पुलिस अगर इसी तरह से अपने।कार्यो को लेकर गम्भीरता।दिखाए तो अपराध व अपराधियो दोनों का दमन होने में समय नही लगेगा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
अमित कुमार पांडे चौकी प्रभारी गोविंदपुरी
हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार राय कानपुर सेंट्रल
कांस्टेबल मोहम्मद आलम
कॉस्टेबल सलीम अख्तर
कांस्टेबल मनीष कुमार
Leave a Reply