*मोहम्मद सादिक़*
पहली फ़िल्म मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU)में आयरन मैन (2008),जो कि पैरामाउंट पिक्चर्स की भी थी ।जब कि यूनिवर्सल पिक्चर्स ने द इनक्रेडिबल हल्क। पैरामाउंट ने आयरन मैन 2(2010)में भी काफी साथ दिया था और उस ही के बाद आई
थॉर (2011)और कैप्टन अमेरिका :द फर्स्ट एवेंजर (2011)उस ही के बाद से वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स ने मार्वल की मोवीओ में साथ देना शुरू कर दिया। 2012 की मूवी द अवेंजर्स के आते ही एमसीयू का फेस 1 का सफर पूरा हो गया ।फेस 2 में आती हैं आयरन मैन 3(2013)थॉर:द डार्क वर्ल्ड (2013),कैप्टन अमेरिका:द विंटर सोल्जर(2014),गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी(2014),अवेंजर्स :एज ऑफ अल्ट्रॉन(2015),और ऐंट-मैन(2015)।
कैप्टन अमेरिका:सिविल वॉर(2016)जो कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU)के फेस 3 की पहली मूवी और उसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज(2016),गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम-2 (2017),स्पाइडर- मैन :होमकमिंग (2017),थॉर:रैगनारॉक(2017),ब्लैक पैंथर(2018)और अवेंजर्स:इंफिनिटी (2018)उसके बाद ऐंट-एंड द वास्प (2018),फिर कैप्टन मार्वल(2019), और अवेंजर्स:एन्डगेम(2019) और उसके बाद आएगी स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम और इसी के साथ मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स(MCU)के फेस 3 का अंत होता हैं। हालाँकि मार्वल में डेडपूल की मूवीज भी आती हैं और एक्स मेन की भी लेकिन वोह मैने इस लिस्ट में नहीं डाली क्योंकि वोह फॉक्स स्टार सेंचुरीज के तहत बनाई गई है।
हालांकि काफी एक्टरों का कॉन्ट्रक्ट भी खत्म ही रहा है।अवेंजर्स एन्डगेम के साथ।
Leave a Reply