इंटर भौतिक विज्ञान काफी स्कोरिंग विषय है
सिद्धार्थ ओमर कानपुर । यूपी इंटर बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है।भौतिक विज्ञान का पेपर 20 फरवरी 2020 को सायं 2:00 से 5:15 तक जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने के सम्मिलित हैं ।भौतिक विज्ञान स्कोरिंग सब्जेक्ट तथा बेहतर रिजल्ट देने के कारण इसकी तैयारी कैसे करें । इस संबंध में पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने बताया कि अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए महत्वपूर्ण अध्याय पर पूरा ध्यान दें ,सभी चैप्टर के पॉइंट टू पॉइंट नोट्स रिवीजन के लिए काफी उपयोगी होते हैं, इसलिए क्लास नोट्स बना कर अवश्य पढ़ाई करें। अंकीय प्रश्नों की जमकर तैयारी करें। गत वर्ष के बोर्ड पेपर, मॉडल पेपर, व असाल्ड पेपर अवश्य हलकरेंl दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को अवश्य तैयार करें, क्योंकि इन्हीं प्रश्नों से आप लघुउत्तरी, अतिलघु उत्तरीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कर लेंगे।भौतिक विज्ञान केवल प्रश्नपत्र 70 अंक का आएगा ,जो एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित होगा। इसलिए भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र नए कोर्स पर आधारित है। 30 अंक प्रयोगात्मक के लिए हैं। राकेश कुमार यादव ने बताया कि इस लिखित परीक्षा में स्थिर विद्युतकी 8 अंक, धारा विद्युत सात अंक, विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव तथा चुंबकत्व 8 अंक, विद्युत चुंबकीय तरंगे 4 अंक, विद्युत चुंबकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा आठ अंक, प्रकाशकी 13 अंक ,द्रव तथा विकरणो की द्वैत प्रकृति चार अंक, परमाणु एवं नाभिक 6 अंक ,इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां 8 अंक, से विभाजित होंगी। नए पैटर्न के अनुसार अंको का विभाजन किया गया है। जिसमें 70 अंक लिखित परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पत्र संख्या 6, प्रत्येक का एक अंक।अति लघु उत्तरीय प्रश्न संख्या 6 ,प्रत्येक 1 अंक।लघु उत्तरीय प्रश्न दो ,अंक कुल अंक 8।लघु उत्तरीय प्रश्न तीन,अंक संख्या 10 योग 30 अंक।विस्तृत उत्तरीय प्रश्न संख्या 4 प्रत्येक 5 अंक, योग 20 अंक के होंगे ।जिसके लिए परीक्षार्थी को पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।परीक्षार्थी निर्धारित 15 मिनट में पेपर अच्छी तरह पढ़ें। बहुविकल्पी ,अति लघु उत्तरीय प्रश्न पहले हल करें ,क्योंकि यह पूरे अंक दिलाते हैं ।परीक्षार्थी अंकीय प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप हल करें, क्योंकि मार्किंग स्टेप बाय स्टेप होती हैं,और समस्त गणनाए दिखाएं और सही मात्रक लिखें ।इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां ,प्रत्यावर्ती धारा, किरचॉफ का नियम परावैद्युत क, गाउस का प्रमेय ,विद्युत क्षेत्र ,चुंबकत्व एवं विद्युत चुंबकीय प्रेरण ,वैद्युत चुम्बकीय तरंगे, प्रकाश का अपवर्तन ,लेंस, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, तरंग सिद्धांत, विकिरण की दैत्यप्रकृति , एक्सकिरणे व नाभकीय उर्जा अध्याय को अच्छी तरह से तैयार करें ।पेपर में हर प्रश्न की एक छोटी रूपरेखा बनाकर, प्रश्नोत्तरी,चित्रों तथा सूत्रों से दोहरा,लिखने की गति एवं समय का तालमेल अति आवश्यक है ।प्रश्नों को समझकर अधिक से अधिक रफ लेखन करें,पुनरावृत्ति विषय सामग्री को लिखने का अभ्यास करें। नए पैटर्न में समय सीमा प्रबंधन अति आवश्यक है। हर प्रश्न के लिए एक निश्चित समय सीमा शब्द सीमा होनी चाहिए तथा चित्रों का संयोजन भी बहुत आवश्यक है,क्योंकि इसमें स्टेप मार्किंग होती है। भौतिक विज्ञान में विभिन्न अध्याय के कॉन्सेप्ट को समझे ,डेरीवेशन सरसरी तौर पढ़ने से समझना ज्यादा बेहतर है ।जरूरी सवालों को बिल्कुल न छोड़ें। गाइड की बजाए टेस्टबुक पर निर्भर रहे। टेस्टबुक में दिए गए उदाहरण ,लघु उत्तरीय प्रश्न, अतिलघु उत्तरीय प्रश्न हल करें गत वर्षों के बोर्ड टेस्ट पेपर ,बोर्ड द्वारा जारी टेस्ट पेपर, मॉडल पेपर व सैंपल पेपर अवश्य हल करें ।प्रत्येक चैप्टर के फार्मूले और डेरी वेशन की लिस्ट बना लें और समय-समय पर उनका रिवीजन करते रहें ।परिभाषा की भाषा,मात्रक ,बिमा आदि की शब्दावलीयों को बदलने का प्रयास न करें,नहीं तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा
Leave a Reply