सिद्धार्थ ओमर कानपुर । यूपी बोर्ड हाई स्कूल चित्रकला केवल प्रश्न पत्र दिनांक 2 मार्च 2020 सोमवार समय प्रातः 8:00 से 11:15 तक जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का समय निर्धारित है। लिखित परीक्षा 70 अंक व 30 अंक का विद्यालय स्तर से प्रोजेक्ट वर्क होगा।
इस संबंध में एस०डी० हायर सेकेंडरी स्कूल हरदासपुर चौबेपुर कानपुर नगर की चित्रकला शिक्षका श्रीमती रानी चौरसिया ने बताया कि चित्रकला का प्रश्न पत्र तीन खंडों में बटा होता है।जिसमें खंड क अनिवार्य शेष दो खंडों में एक खंड करना होता है। खंड क स्मृति चित्रण और भारतीय चित्रकला का खंड ख होता है। अनिवार्य खंड क में प्राकृतिक चित्रण जैसे उषाकाल, संध्याकाल, ग्रामीण व पहाड़ी दृश्य का चित्रण 20 ×15 सेमी माप पर जल रंग या पोस्टल रंगों से रंगना है। आलेखन में चतुर्भुज या वृत्त के पूर्ण इकाई या आलेख बनाएं और माप 15 सेमी से कम न हो, कम से कम तीन रंगों का अवश्य प्रयोग करें। प्राविधिक में अंता स्पर्शी वाह्य स्पर्शी व परिगत आकृतियां, रेखा, क्षेत्रफल, साधारण निर्मेय अवश्य तैयार करें ।खंड ख स्मृति चित्रण में साधारण जीवन में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे घरेलू बर्तन, सुराही ,बाल्टी ,लोटा ,केतली, बोतल, गिलास आदि पेंसिल द्वारा रेखांकन करें ।खंड ग भारतीय चित्रकला में 4 प्रश्नों में 2 प्रश्न हल करने होंगे ।एक प्रश्न वस्तुनिष्ठ जो अनिवार्य होगा, जिसमें चित्रकला का प्राचीन उल्लेख ,चित्रकला की विशेषताएं संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। श्रीमती रानी चौरसिया ने बताया कि परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। चित्रकला स्कोरिंग विषय है इसलिए पूरे पेपर में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही प्रश्नों को हल करें ।छात्रों को प्रश्न में दिए गए पूर्णांक का भी ध्यान रखकर ,आलेखन प्राकृतिक चित्रण का अभ्यास कई बार करना चाहिए। निर्मेय का कॉपी पर कई बार अभ्यास करें ,स्मृति चित्रण में घरेलू बर्तन सामने रखकर घर पर चित्र बनाकर अभ्यास करें।
Leave a Reply