=========================================
कानपुर 04, जनवरी सीएए/एनआरसी का विरोध देश-विदेश में हो रहा है छात्र/छात्रा, व्यापारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिलाएं सभी सड़कों पर विरोध कर रहे है लेकिन मुल्क की आवाम की आवाज़ दबाने के लिए सरकार के सारे हथकंडे अपनाने के बावजूद विरोध की आग फैलती जा रही है। मुल्क की सोयी सरकार को जगाने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने महामहिम राष्ट्रपति जी को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी तलाक महल रेडीमेड मार्केट पहुंचे जहा हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण मे व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर चरण के दूसरे दिन 1345 हस्ताक्षर हुए। व्यापारियों मे सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने कहा मोदी सरकार ने मुल्क की आवाम की बेज्जती व मुल्क के संविधान के साथ तौहीन की है।
हस्ताक्षर अभियान इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शाहनवाज़, फैसल खान, शीबू अली, मोहम्मद अंसार, हमज़ा खान, रज्जन अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहतशिम अली, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद सलीम, अशफाक आलम आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply