कानपुर । छात्र हाईस्कूल गणित को कठिन विषय मानते हैं, लेकिन गणित विषय बहुत ही दिलचस्प विषय होता है। निश्चित समय सीमा, शुद्धता और निश्चित समय के अंतर्गत प्रश्नों को हल किया जाए तो गणित बहुत ही स्कोरिंग विषय है। इस संबंध में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज मझावन कानपुर नगर के सहायक अध्यापक सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि गणित में रिवीजन करें ,शॉर्ट्स नोट्स बनाएं।प्रश्नों को हल कर प्रैक्टिस करें ,मन में भय न उत्पन्न होने दें, किसी प्रकार का भय हो तो उसका निदान तुरंत करे।गणित विषय में छात्रों को यह शिकायत रहती है ,कि तमाम प्रयासों के बावजूद वह प्रश्नों को हल नहीं कर पाते, इसका मुख्य कारण विद्यार्थी बार-बार प्रश्नों का अभ्यास नहीं करते हैं, सूत्र नहीं याद रखते हैं, समय सारणी नहीं बनाते हैं, अपने खान-पान व सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं। नए पैटर्न के अनुसार गणित केवल प्रश्न पत्र 70 अंक का लिखित तथा 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित समय 3 घंटा 15 मिनट है, जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का है ,इन 15 मिनट में छात्रों को दिमाग में पूरी तरह प्रश्न पत्र की रूपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए ,कि उसे प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार लिखना है। गणित पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 1 अंक के होगॆ।उनको कॉपी पर हल करके सही विकल्प छाटे,पूर्ण अंक दिलाते हैं ।अति लघु उत्तरीय प्रश्न जो 1 अंक के होते हैं उनका उत्तर प्रश्नों के अनुसार ही दे।लघु उत्तरीय प्रश्न जो 2 अंक के आते हैं उनके उत्तर में स्टेप बाय स्टेप हल करें।जो प्रश्न 6 अंक और 8 अंक के आते हैं उनको बहुत ही सावधानी पूर्वक हल करें, पूरे स्टेप अवश्य दिखाएं क्योंकि स्टेप मार्किंग होगी। हाईस्कूल गणित में बीजगणित 18 अंक, संख्या पद्धति 5 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 5 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 12 अंक, मेंसुरेशन 8 अंक, प्रायिकता व सांख्यिकी 10 अंक की आती है। बीजगणित, त्रिकोणमिति व ज्यामिति का अभ्यास बहुत ही अच्छी तरीके से करे। गणित कठिन विषय न माने ,समयबद्ध पढ़ाई करें ,मन में भय न उत्पन्न करें, समय सारणी बनाकर पढ़ें ,फार्मूले का प्रतिदिन अभ्यास करें, खानपान व सेहत पर ध्यान दें। बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्वयं अपनी कई बार परीक्षा ले,मॉडल पेपर, पूर्व परीक्षा पेपर से अभ्यास करें। बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्वयं अपनी कई बार स्वयं परीक्षा ले, निश्चित ही गणित विषय में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
Leave a Reply