कानपुर । बिठूर गंगा उत्सव 2020 के आयोजन अवसर पर एन. आर.आई सिटी मैनावती मार्ग से बिठूर तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी विंटेज कार रैली का आयोजन हुआ। एन. आर.आई सिटी के हरे-भरे प्रांगण में नगर की विंटेज कारों के स्वामी अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर एकत्रित हुए।
बेहद आकर्षण के रूप में 107 साल पुरानी रोल्स रॉयस के अलावा सभी गाड़ियां 80-90 साल पुरानी रहीं। 1954 के एक लम्ब्रेटा स्कूटर भी इस रैली का आकर्षण रहा। सजे-धजे पारंपरिक परिधानों में इन गाड़ियों के ओनर ख़ुश्मीजाज़ी से अपनी अपनी गाड़ियों कि तकनीकी जानकारी देते रहे। विंटेज कार रैली बिठूर के लिए मुख्य अतिथि आयिक्त कानपुर मण्डल,डॉ सुधीर एम बोबड़े ने झंडी दिखाकर इस रैली को बिठूर के लिए रवाना किया। इस समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर लष्मी, उप जिलाधिकारी बिल्हौर साईं तेजा,महोत्सव के संयोजक नीरज श्रीवास्तव तथा रैली के प्रायोजक एन. आर.आई सिटी विनायकश्री की ओर से एस. के. पालीवाल तथा राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। अपनी मस्त चाल में इठलाती हुई गाड़ियां बिठूर पहुंची जहां बिठूर में आये पर्यटकों ने इन गाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। अंत मे नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने सभी विंटेज कारों के स्वामियों को मोमेंटो प्रदान किया।
Leave a Reply