कानपुर । बीते दिनों ग्वालटोली क्षेत्र में एक प्लाट पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था । जिसके चलते दूसरे पक्ष के दबंग लोगो ने झूठा मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया था।जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हमारे भाई और भतीजे को जेल भेज दिया है । वही इस मामले में एक नया मोड़ आया है जहां एक पक्ष के मनसूर अली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सन 1870 में एक जमीन जो वक्फ बोर्ड को सौंपी गई थी उसके किराएदार मनसूर अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जमीन उन्होंने किराए पर ली हुई है और इस पर अपना निर्माण कार्य करा रहे हैं । वही सत्ता पक्ष के दबंग लोग इस पर कब्जा करना चाहते हैं जिसके चलते सत्ता पक्ष के लोगों ने 22 तारीख को हमारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से पहुंचे थे । और वहां पर जबरन मजदूरों को भगाया गया था साथ ही हमारे भाई और भतीजे को बुरी तरीके से मारपीट भी की थी । इस दौरान पूरी घटना प्लाट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के दबाव में इन लोगों ने हमारे परिजनों पर मारपीट का मुकदमा लिखवाया है जिस दिन घटना हुई थी उस दिन मैं देश में ही नहीं था और हमारे ऊपर भी मुकदमा लिखा दिया है जबकि हम 16 तारीख को भारत से बाहर गए थे और 23 तारीख को लौटे हैं वहीं दबंगों ने हमारे ऊपर भी मामला दर्ज करवाया है । इस पूरे मामले में जब हमने आला अधिकारियों से बात करनी चाही तो कहीं पर भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है अब हम लखनऊ में सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे।
Leave a Reply