कानपुर । शहर के थाना चमनगंज स्थित मो अली पार्क में बीते 61 दिनों सीएए, एनपीआर, एनआरसी का विरोध प्रदर्शन महिलाओं का चल रहा है । इस विरोध प्रदर्शन के 60 दिनों में काफी उतार चढ़ाव आये । एक बार फिर प्रशासन के रवय्ये से ये प्रदर्शन पार्क से रोड पर आ गया है । दो दिन पूर्व डीआईजी के आदेश पर पुरूष एव महिलाओं समेत 35 नामजद एव 400 लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के खिलाफ चमनगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । जिस से महिलाओं में आक्रोश था । जो आज रात लगभग 10 बजे सैकड़ों महिलाएं सड़को पर बैठ गईं।
आप को बताते चलें कि मो. अली पार्क के प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शन का 33वां दिन एव बीते 10 फरवरी की रात को प्रशासन ने बल पूर्वक पार्क खाली करा लिया था । महिलाओं ने लाठी चार्ज, और अभद्रता का आरोप लगाते हुए हज़ारो महिलाए सड़को पर बैठ गईं थीं । जिस से मुस्लिम क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी सड़के जाम हो गई थी । काफी मान मनोव्वर के बाद महिलाओं की शर्तों पर की किसी के खिलाफ कोई भी मुकदमा पंजीकृत नही होगा और जिन को भी नोटिस दी गई है सब वापिस ले ली जायेगीं और पार्क में शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन जारी रहेगा । उस के बावजूद दो दिन पूर्व प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । महिलाओं का ये भी आरोप है की जो महिलाएं शहर में हैं नही उन के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया । जिस से महिलाओं में आक्रोश फैल गया । जिस का नतीजा ये हुआ कि बदलते मौसम और बारिश के बावजूद महिलाए सड़को पर बैठ गईं और लिखे मुक़दमे वापिस लेने की मांग करने लगी । समाचार लिखे जाने तक शहर का कोई भी आला अधिकारी प्रदर्शन स्थल नही पहुँचा था ।
” जब हम पार्क के अंदर शांति पूर्वक धरना दे रहे थे तब भी पुलिस प्रशासन ने हमारे साथ अभद्रता की थी । जिस कारण हम को सड़कों पर आना पड़ा था । जब प्रशासन से बात हो गई थी की कोई मुकदमा नही किया जाएगा तो ये मुकदमा कैसे किया गया । जो महिलाएं यहां है ही नही उन के खिलाफ भी फ़र्ज़ी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । अब हमारी मांग है जब तक ये मुक़दमे नही हटें गए हमे लिखित में नही मिलेगा जब तक हम सड़को पर बैठे रहें गए” ।
धरने में बैठी महिला
Leave a Reply