
आज बर्रा विश बैंक जे सेक्टर में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) जन अधिकार एसोसिएशन(भारत) और सरदार पटेल इंटर कॉलेज के सौजयन से मतदाता जागरूक रैली निकाली सरदार पटेल इंटर कॉलेज के ncc कैडिटस ने घर-घर जाकर वोट देने की अपील की आईरा के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहां चुनाव से पहले सभी नेता बहुत अच्छे और इमानदार कर्मठ हमेशा दुख सुख में खड़े रहने वाले होते है लेकिन जैसे ही चुनाव जीतते हैं तो सारे वादे भूल जाते हैं और जनता के बीच कभी अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते लेकिन फिर भी मैं सभी सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह अपना मत जरूर दें और अपने बीच एक अच्छा नेता लेकर आये जो जनता की समस्या तुरंत पूरा करें।
Leave a Reply