कानपुर । शहर में सीएए के विरोध में हिंसा के दौरान यतीमखाना चौकी पर आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों से जिला प्रशासन ने 80,856 रुपए की वसूली की है, प्रति व्यक्ति 13476 का जुर्माना वसूला जाना था। बवालियों ने यह रकम ड्राफ्ट के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंप दी है।
वहीं इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए एसपी राजकुमार ने बताया है कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था । जिसके लिए एक टीम गठित की गई थी। उस टीम ने 2 लाख 83 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए 21 लोगों को नोटिस जारी किया था। उसी में 6 आरोपियों ने यासीन,अरमान ,इरफान, दिलशाद, गुरजीत और लियाकत ने अपना-अपना 13476 रुपए कार्ड बनवा कर कल जिला प्रशासन को सौंप दिया था । आज 7व्यक्तियों ने 94332₹ तथा अब तक 13 व्यक्तियों ने कुल 175188₹ अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर के यहां आज अदनान,मो ताहिर,इलू भारतीय,आकिल अलि, आसिफ खान,रिहान,साबिर ने बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा किया है बाकी आरोपियों से जल्दी बची हुई राशि वसूली जाएगी ।
Leave a Reply