हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आदर्श लोकदल दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर कुमार कमलापुरी कार्ड जागृति होटल सिविल लाइंस कानपुर में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि बटेश्वर कुमार कमलापुरी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर पूरे प्रदेश में 10 लाख दिव्यांगों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कहा गया है आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते कानपुर की 407 टेनरिया लगभग 15 माह से बंद चल रही है जिसमें चलते 15,000 करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है टेनरिया बंद होने के कारण मालिक एवं मजदूर दोनों बेरोजगार हो गए हैं उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को ₹500 प्रति मासिक सहायता दी जाती है उसको बढ़ाकर ₹3000 किया जाए और इसी के साथ तलाकशुदा महिला दहेज पीड़ित महिलाओं को ₹500 की जगह 3 दिया जाए जिससे ऐसी महिलाओं अपना जीवन यापन कर सकें आदर्श लोक दल उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग तहसील विभाग नगर निगम के लिए आरटीओ सहित अन्य सरकारी विभागों में जो पिछली सरकारों की अपेक्षा भ्रष्टाचार बढ़ा है उसे रोकने के लिए संघर्ष करें! बटेश्वर कुमार कमलापुरी का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से इसके साहू केसी शर्मा आरके सिंह दिव्यांगों की ओर से मोहम्मद इमरान तंजीम अहमद संतोष कुमार गुफरान लखन सिंह श्यामसुंदर रेहान अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply