शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर 18मार्च आज आदित्य योगी नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने के अवसर पर आज रेलवे प्लेटफार्म पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव बनाया गया कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आसपास की मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब असहाय बच्चे जो की रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला में अंशकालिक अध्ययन भी करते हैं के बीच मनाया गया तथा उन्हें बताया गया कि जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी प्रकार की सहायता के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा बच्चों के बीच लड्डू एवं गुब्बारे वितरण करके किया गया !
रेलवे चाइल्डलाइन 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि संस्था परिवार विगत 40वर्षों से बच्चों के लिए कार्य कर रही है एवं संस्था का प्रयास रहता है कि वह अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों तक अपनी पहुंच बनाएं एवं उनकी मदद कर सकें ।
रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान ने जन सामान्य की अपील की कि वे यदि किसी असहाय बच्चे को देखते हैं यह मदद की जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर अवगत करा सकते हैं संस्था व चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, रेलवे चिल्ड्रन के निदेशक कमल कांत तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान ,मंजू लता दुबे,सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह ,उमाशंकर ,प्रदीप अनीता तिवारी ,संगीता सचान ,रीता सचान ,नारायण दत्त ,अनामिका मिश्रा सिटी चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply