मो. अनीस खान
कानपुर प्रेस क्लब सरंक्षक भी कर चुके हैं अपील
लॉक डाउन के कारण बेज़ुबान जानवरों का हो रहा है बुरा हाल
आप सभी अपने अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी एव दाने की करें व्यवस्था
प्रशासन से भी अपील की सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरो के लिए भी करें चारे की व्यवस्था
कानपुर । देश भर में कोरोना वायरल के कारण लॉक डाउन है । लॉक डाउन के कारण गरीब,मज़दूर,रेवड़ी,खोमचे वाले आदि पर खाने का सकंट है । इस सकंट को दूर करने के लिए प्रशासन और शहर के समाजसेवी,कारोबारी,राजनीतिक पार्टियां क्षेत्र की कमेटियां आदि प्रयत्न कर रही हैं जिस में ये सब कामयाब भी हैं । इन सब ने मानव का तो पेट भर दिया लेकिन ज़िंदगी का दूसरा पहलू यानी बेज़ुबान जानवरों का बुरा हाल है । इस समस्या को समझते हुए कानपुर प्रेस क्लब के सरंक्षक सरस् बाजपाई ने सभी मानव जाति से अपील की थी । आप सभी इन बेज़ुबान जानवरो के लिये भी खाने का इंतेज़ाम करें ये अपील का अहसास आज हुआ जब एक मार्मिक दृश्य दिल को झकझोर देने वाला दिखा
श्याम नगर छप्पन भोग चौराहे पर गाय का एक बछड़ा सड़क पर पड़े कपड़े के टुकड़े को खाने की असफल कोशिश करते देखा उस की इस कोशिश को देख मन व्याकुल हुआ जिस का वीडियो बनाया वीडियो बनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना कि सब देख सके वीडियो बनाने के बाद मैंने बहुत कोशिश की इस का कुछ खाने का इंतेज़ाम कर दूं लेकिन वहाँ लॉक डाउन के कारण कुछ मिला नही काफी आगे आने के बाद ब्रेड मिली वापिस आया तो वो बछड़ा नही मिला अफसोस उस स्थान पर पुलिस कर्मी S10,सिविल डिफैंस के लोग बैठे ये दृश्य देखते रहे इस लॉक डाउन में जानवरों की ये हालत हो रही आप सभी मनुष्य जाति के साथ साथ जानवरो का भी ख्याल रख्खें
Leave a Reply