कानपुर । लॉक डाउन के कारण शहर में ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर रही हैं । ऐसे ही ज़रूरतमंद लोगो को आज पुष्कल सेवा समिति द्वारा हाईवे से गुज़रते ज़रूरत मन्द लोगो राहगीरों को 350 लंच पैकेट जिसमे सब्ज़ी पूरी बिस्कुट पानी की बोतलें वितरित की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री राम नाथ गिरी चार्टेड अकॉन्टेड जय प्रकाश सिंह सुशील कुमार मनु कुमार निखिल वर्मा प्रियांशु आयुष आदि लोग मौजूद रहे। लॉकडाउन तक प्रतिदिन यथासामर्थ्य विवरण का संकल्प लिया ।
Leave a Reply