मोo नदीम सिद्दीकी/शाह मोहम्मद
कानपुर/देश एक तरफ कोरोना वायरस नामक घातक संक्रमण की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है वही नगर निगम की लापरवाही में कोई कमी आती नही दिख रही है पार्षदो के भी दिन में काला चश्मे पहन लेने से क्षेत्र में गदगी फैलाते जानवर व गन्दगी नही दिखाई दे रही है
बताना चाहेंगे फजल गंज वार्ड 20 की सड़क किनारे पानी मे बजबजाता कूड़ा साफ देखा जा सकता है गन्दे पानी में विचरण करता सुअर इस बात की ओर इशारा है पार्षद क्षेत्र की ओर कितना ध्यान देते है यही हाल वार्ड 100 के सुनील कनोजिया के क्षेत्र का भी है जहां सड़को व गलियों में खुलेआम सुअर टहलते हुए दिखाई दे जा सकते है सुअरो की आवाजाही साफ बताती है कि क्षेत्रीय पार्षद लोगो की समस्याओ को लेकर कितना चिंतित है पार्षद महेश त्रिवेदी का क्षेत्र जूही रेलवे कॉलोनी भी झंडे गाड़े हुए है वहा भी कूड़े के ढेर में सुअर कूड़ा करकट खाते हुए दिख जाएंगे कब्रिस्तान की दीवार सटे कूड़े के ढेर नगर निगम कर्मचारियों को भी नही दिखते है वार्ड 14 के सुनील कनौजिया का क्षेत्र भी गन्दगी व सुअर विचरण के मामले में पीछे नही है कई बार आने जाने वाले भी सुअरो की धमा चौकड़ी का शिकार हो जाते है पार्षद हरि शंकर गुप्ता के वार्ड 80 में भी कूड़े के ढेर में आवारा जानवर के साथ सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है इसके अलावा क्षेत्र में भी जानवर टहला करते है क्षेत्रीय लोगो की शिकायत पर टका सा जवाब स्टाफ की कमी है वार्ड 36 में भी सुअरो व गन्दगी पर कोई लगाम नही है
ये हाल लगभग जिले के ज़्यादातर वार्डो का है जहाँ खुलेआम सुअरो की बटालियन क्षेत्र में गन्दगी फैलाती हुई दिखाई दे जाएगी जिन पर लगाम लगाने के लिये कोई भी पार्षद गम्भीर होता नही दिखता है संक्रमित वायरस से क्षेत्रो को बचाने के लिये नगर निगम भी सुअरो की धर पकड़ के लिये कोई निर्णय लेता हुआ नही दिख रहा है नाहि सुअर पालको पर सख्ती बरत रहा है जिससे उन पर लगाम लग सके।नियनानुसार सुअर पालको को जानवरो को पालने के लिये बाड़े का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें रहने के साथ खाने पीने के व्यवस्था की जाती है ऐसा न करने पर नियमावली के तहत कार्यवाही का प्रावधान है
क्षेत्रीय जनता की कही को अगर सच माने तो नगर निगम के कर्मचारी पार्षदो के इशारों पर चलते हुए भेदभाव का रवैया अपनाते हुए पार्षद द्वारा चिन्हित गलियो व मकानों पर ही सेनेटाइज कर रहे है पूछने पर कहते है कि अपने पार्षद से बात करे पार्षद को फोन करो तो वो कर्मचारी से बात करने को कहते है ऐसे में जनता दोराहे पर खड़ी होकर किससे फरियाद करे
बहरहाल मामला कुछ भी हो।कोरोना नामक जानलेवा महामारी से निपटने के लिये पार्षद व नगर निगम कर्मचारियों को बिना किसी भेदभाव के क्षेत्रीय जनता को गन्दगी से निजात दिलानी होगी जिससे लोग बिना किसी संक्रमण के घातक महामारी से लड़ सके।
Leave a Reply