नदीम सिद्दीकी/सैय्यद आरिफ
कानपुर/जिले में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक संस्थाओ द्वारा के साथ कई क्षेत्रों में स्वस्थ्य परीक्षण का अभियान चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चमन गंज में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये डॉक्टरों के साथ मिलकर सामाजिक संस्था आशा ज्योति ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया वही क्षेत्रीय लोगो ने थोड़े से संकोच के बाद परिवार सहित स्वास्थ्य परीक्षण कराया टीम के लोगो ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि ये जाँच आपको व आपके परिवार को घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये की जा रही है जिससे आप परिवार सहित सुरक्षित रहे वही क्षेत्र के कुछ सभ्रांत लोगो ने भी जागरूकता लाते हुए अपने आसपास के लोगो को समझाया कि आप लोग बिना भय बेफिक्र होकर स्वास्थ्य।विभाग की टीम को सपोर्ट करे तभी हम इस महामारी को देश से खदेड़ पाएंगे।एक समय आशा ज्योति टीम के लोगो को गलियों में जाने से भय असहजता भी महसूस हुई जिसकी वजह से उन्होंने सुरक्षा करते हए होहल्ला भी किया था जिसे भापकर क्षेत्रीय सभ्रांत लोगो ने उन्हें बिना डरे बेफिक्र होकर अपना कार्य करने को कहा।
स्वास्थ्य परीक्षण पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय नागरिक हाशिम ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पुलिस विभाग ने बहुत ही अच्छे से लोगो को समझाया कि आप लोग बिना किसी भय के परीक्षण कराइये आपको कोई नुकसान नही होगा हालांकि लोग पहले से ही घरो से निकलकर परीक्षण करा रहे थे अधिकारियों की सहानुभति से लोगो को और हिम्मत मिली वही आशा संस्था के लोग भी डरे हुए थे उन्हें भी क्षेत्रीय पार्षद व सभ्रांत लोगो ने हिम्मत देकर लोगो के घरों में भेजा ताकि वो निडर होकर कार्य कर सके लोगो ने उन्हें चाय नाश्ता भी कराया।टीम को भी अच्छा फील हो रहा था भीड़ बढ़ने की वजह से स्टाफ में कमी दिखी इसके अलावा मेडिकल से सम्बंधित सामान जो जाच के दौरान जरूरी थे उसकी भी कमी दिखाई दी जिसकी वजह से टीम को कार्य बीच मे रोककर जाना पड़ा जाँच के दौरान लोगो से परिवार के नाम सहित नम्बर नोट किया गए अब तक किन लोगों के सम्पर्क में आये इसकी भी जानकारी ली गई।
मौके पर पहुचे डीएम ब्रह्म देव तिवारी ने लोगो मे जागरूकता लाते हुए कहा जिस किसी के सामने किसी को कोरोना जैसे लक्षण की समस्या आ रही हो हम उसे पहचान ले जिन एरियो में पॉजिटिव पाए गए है उनका अनुकरण कराना है जिससे ये बीमारी कही और न फैल सके क्षेत्र में रहने वाले तभी सुरक्षित रहेंगे जब उन्हें फैलने वाले संक्रमणों से दूर रख जाएगा इसके जरूरी है समाज के ज़िम्मेदार लोग,प्रशासन व हेल्थ टीम आपस मर सामंजस्य बनाकर कार्य करे लोगो मे जागरूक लाये जो लोग विरोध करे उन्हें प्यार से समझाये कि ये हम सबकी भलाई के लिये हो रहा है ब्रह्म देव ने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा की मिडिया के द्वारा में लोगो मर जन जगरूकता फैलाना काबिले तारीफ है जो ये कार्य है समाज मे लोगों में इसके को फैलाव को रोकने में मीडिया का अहम रोल है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है
लोगो मे जागरूकता लाने के लिये डीआईजी एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने कहा सर्वे द्वारा जो भी जाचे की जा रही है वो लोगो की भलाई के लिये है अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो उसका समय रहते इलाज कराया जा सके।जिससे कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो पाए । जो लोग संक्रमित हुए है उनका इलाज कराया जा रहा है ये भी चेक किया जा रहा है संक्रमित हुए लोगो के संपर्क कौन लोग आए है उनका भी चेकअप किया जाएगा उनके क्षेत्र व घरो को सेनेटाइज किया जाएगा जिससे संक्रमण किसी अन्य को चपेट में न ले सके
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग मुश्किल घड़ी में हमे कोऑपरेट करे अगर कोई ऐसा नही करता है तो वो अपराध की श्रेणी में आएगा उस पर कार्यवाही भी हो सकती है
Leave a Reply