👇👇👇👇👇👇👇👇
कानपुर । आदर्श नागरिक सेवा संस्थान एवं एंटी क्राइम कमीशन के द्वारा प्रतिदिन रोज लंच पैकेट गरीबों और लाचार को भी भोजन वितरण किया गया और प्रतिदिन की तरह आज भी कोट से लेकर टाटमिल के पास भोजन वितरण किया गया ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों से अपील करती है कि जिनको खाने की समस्या है वह इस नम्बर- 9473862626 पर संपर्क कर सकते है
👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान के द्वारा प्रतिदिन कुछ भोजन पैकेट अहिरवाह चौकी मे भी दिये जा रहे है जिससे की वह भोजन पैकेट भी पुलिस की मदद से जरुरत मंद लोगों तक पहुंच सके ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी देती है । और एक दूसरे से सोशल डिस्टैन्सिंग को भी बनाये रखने की अपील करता हूं आपकी सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की महामारी वायरस से निजात दिला सकता है हमारी देशवासियों से अपील है घर पर रहिए स्वस्थ रहिए ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
नागरिक सेवा संस्था के संयोजक प्रदीप चौधरी,दिलीप शर्मा, सोनू कठेरिया,पारुल सिंह,आशु प्रताप सिंह,नमो नारायण दीक्षित,संजय कुमार,चंद्र मौली अग्निहोत्री यह सब दिन रात गरीबों की सेवा के कार्य में लंच पैकेट का सहयोग किया।
Leave a Reply