इखलाक मिर्ज़ा/मो.अनीस
कानपुर । पूरा देश कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ रहा है इस लड़ाई को जीतने की लिए लॉक डाउन चल रहा है ।इस लड़ाई में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से शासन प्रशासन का सहयोग कर रहा है । शहर में भी कोरोना से लड़ता के ब्लाक किदवई नगर निवासी समाज सेवक समीर चतुर्वेदी नामक युवक व उनकी टीम सही मायने में सरकार का सहयोग करते हुए आम शहरी को इस कोरोना फाइट में राहत पहुचाने का कार्य कर रही हैं अपने निजी साधन वा पैसे से जनता को सैनिटाइज व स्क्रीनिंग कर रहे हैं । समीर व इनकी टीम इस महामारी की भयावता को समझते हुए लॉक डाउन से पहले ही सेनिटाइजर मशीन व स्केनर मंगा लिया था । हमारे संवाददाता को समीर ने बताया कि पिछले महीने की 25 तारीख से इस कार्य मे लगे हुए हैं ।
उन् के अनुसार अभी तक लगभग प्रतिदिन 1000 लोगों की स्क्रीनिंग व सैनिटाइज कर रहे है तथा किदवई नगर,बारादेवी,ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा,गौशाला चौराहा,रामादेवी, पराग दूध डेयरी आदि क्षेत्रों में सेनिटाइजर कर चुके हैं तथा बिना किसी सरकारी मदद के यह कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे है । वो शहर वासियों के साथ पुलिस व पुलिस की गाड़ियों को भी सेनिटाइजर कर रहे हैं । जिस को हमारे सवांददाता ने किदवई नगर की गाड़ी को सेनिटाइजर करते हुए कैद किया
एक सवाल के जवाब में समीर ने बताया कि अगर थर्मामीटर में अगर किसी का टम्प्रेचर 100 के ऊपर आने पर उस के कोरोना के लक्षण हो सकते हैं उन्होंने बताया कि अभी तक केवल एक ही व्यक्ति 104 टम्प्रेचर का मिला था जिस को स्थानीय थाना चकेरी में दे दिया था । वहीं इस का लाभ लेने वाले इन के कार्य से खुश हो रहे हैं वहीं समीर और उन की टीम को दुआएं भी दे रहे हैं । समीर और उन की टीम का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण नही हो जाता तब यह कार्य जारी रहेगा।समीर चतुर्वेदी के साथ उनकी टीम में रंजीत,विवेक दिवाकर,राजू,सुन्दर कुशवाहा आदि लोग शामिल है । यूएन टी की टीम इन के जज्बे और कार्य को सलाम करती है ।
Leave a Reply