सूबे की योगी सरकार द्वारा बूचड़खानों पर एक्शन के बाद से मीट विक्रेताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कानपुर के मीट विक्रेताओं ने सरकार की इस कार्रवाई पर अपना कड़ा विरोध जताया। मीट विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर वधशालाओं को दोबारा खोलने की मांग की।मीट विक्रेताओं का कहना है कि गलत ढंग से स्लाटर हाउसोंं की बंदी की जा रही है। इससे कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट बढ़ गया है। एक सप्ताह होने को है लेकिन सरकार ने अभी तक मीट विक्रेताओं के बारे में कुछ नहीं सोचा। यही हालात चलते रहे तो कई परिवार भूखों मरने को मजबूर हो जाएंगे। जो स्लाटर हाउस अवैध हैं उन्हें बंद कर दिया जाए लेकिन जो अनुमति लेकर चल रहे हैं कम से कम उन्हें खोल दिया जाए।
Leave a Reply