कानपुर । शहर में जब से लॉक डाउन व्यवस्था की शुरुआत हुई है जब से हाजी ज़िया के साथियों द्वारा ग़रीबो को कच्चा राशन व लन्च पैकेट वितरित करने का अभियान आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेयी के अनवरत जारी हैं यह जानकारी देते हुए मोहम्मद नईम चाँद बाबा ने दी । विदित हो कि विगत 25 मार्च से लगातार हाजी ज़िया के नई सड़क स्थित कार्यालय से सुबह से शाम तक आटा चावल आलू प्याज़ कड़ुआ तेल व लन्च पैकेट का वितरण ग़रीबो ज़रूरत मन्दो,दिहाड़ी मज़दूरों,आश्रम ग्रहों में रहने वाले व फुटपाथ पर ज़िन्दगी बिताने वालो को क्षेत्रीय सपा विधायक के द्वारा किया जा रहा हैं ।
इस वितरण व्यवस्था के प्रमुख हाजी ज़िया ने बताया कि इसके अलावा जो समाज सेवी संगठन पका हुआ भोजन वितरित करने के लिए कच्चा खधान्न चाहते हैं उन्हें न्यूनतम मूल्य पर उपरोक्त सभी चीज़े उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई हैं इस अभियान में इमरान अहमद,मोनिस ,महबूब,ज़ुबैर पटेल आदि सक्रिय हैं ।
Leave a Reply