कानपुर । कोविड19 महामारी से हर कोई अपने तरीके से लड़ रहा है। चाहे सामाजिक संगठन आम इंसान वह गरीबों को भूखा ना सोने देने की कसम खा चुके हैं। शहर में तमाम ऐसे कोरोना योद्धा है जो गरीबों तक भरसक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह राशन हो या पका हुआ खाना लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को मदर टेरेसा फाउंडेशन के मंडल चेयरमैन अरमान खान ने गरीब मजदूर व जरूरत मंद दो सौ परिवारों को एक एक महीने का राशन सौपा। चेयरमैन अरमान खान का कहना है कि ये मदद जारी रहेगी। और जिस तक मदद नही पहुच पा रही है वो हमारी संस्था से जन एक्सप्रेस के माध्यम से संपर्क कर सकता है ।
राशन वितरण में मुख्य रूप से मौलाना हाशिम अशरफ़ी,
हाज़ी एहसान खान,पूर्व चेयरमैन(पार्षद) सरफ़राज़ खान, हाजी यूनुस,अबरार आलम खान,अर्पित त्रिवेदी,रेहान खान, रिंकू केशरवानी,एजाज अहमद,राकेश,डॉ0 जीशान,वसीम अंसारी,आरिफ खान,आमिर खान,सोहैल खान सहित आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply